Health Nutrition Covid- 19 cardio system

Friday, September 17, 2021

Blood group (रक्त समूह)

रक्त समूह क्या होता हैं?? 

ये कितने प्रकार के होते हैं ??  

रक्त समूह में Rh factor क्या होता हैं ??

कौनसा रक्त किस रक्त समूह को दे सकते है या नही??? 

आइए इन सभी के बारे में  जानते है ।

 रक्त  समूह  (Blood group) :- 

 रक्त समूह  रक्त का एक वर्गीकरण है जो रक्त की लाल रक्त कोशिकाओं की सतह पर पर पाये जाने वाले पदार्थ मे वंशानुगत प्रतिजन (antigen)  की उपस्थिति या अनुपस्थिति पर आधारित होता है।

रक्त समूह के प्रकार   

 मानव शरीर मे  लाल रक्त कोशिकाओं में एंटीजन होते है ।

ये एंटीजन दो प्रकार के glycoporteins के रूप में होते हैं।   A और B  

वही प्लाज्मा में एंटीबॉडी होते है ये भी  दो प्रकार के होते है  anti - A or a  और anti -  B or b इनमे शुद्ध प्रोटीन होता है ।

Note :-" antigen A antibodies a और Antigen B antibodies b के परस्पर उपस्थिति में अधिक चिपकने वाले sticky हो जाते है "  

इसलए इनका एक दूसरे के विपरीत होना ही सही होता हैं ।

Rh blood group system :-  

Rh factor 

Rh factor  एक एंटीजेनिक प्रोटीन है जो  लाल रक्त कोशिकाओं के सतह पे पाया जाता है 

जिस व्यक्ति के रक्त में यह एंटीजेनिक प्रोटीन  पाया जाता है उन्हे Rh  positive कहा जाता हैं ।

और जिनमे यह प्रोटीन नही होता उन्हे Rh negative कहते है ।

  कौनसा रक्त किस व्यक्ति को दे सकते हैं 

  A positive blood :-  A negative और A positive group के लोगों को दे सकते है ।

और O negative , A positive A group से Blood ले सकते है ।


B positive :-  B negative और B positive   को ब्लड दे सकते है ।और O negative तथा  B positive से Blood ले सकते है  ।

O positive :- O negative , A positive,B positive,AB Positive group 

  को blood दे सकता है । और O negative से Blood ले सकता है ।

वही AB Positive :- AB Positive को ब्लड दे सकते है और O negative से blood ले सकता है । 

O blood group को universal donar ( क्यू कि इसमें एंटीजन नही होता )  और AB Group को universal reciver(क्यूं कि  इनमे antibodis नही पाया जाता )  कहते है 

 
 

No comments:

Post a Comment