Health Nutrition Covid- 19 cardio system

Showing posts with label Covid-19. Show all posts
Showing posts with label Covid-19. Show all posts

Thursday, July 30, 2020

Corona virus,sign and symptoms, prevention

Coronavirus Kya hai:-
 

        Corona virus  एक ऐसे virus family से belong करता है जिसका संक्रमण सर्दी खासी से होता है।
यह virus  व्यक्ति के body में जाकर lungs को संक्रमित करता है
कोरोना वायरस चीन के बुहान प्रांत के  sea food market से शुरू हुआ।  जो आज पूरे देश में महामारी बन चुका है।
Corona virus infection transmission method (covid-19)


  1. Through respirator droplets
  2. Contact with contaminated surfaces
  3. Direct contact with infected people

Symptoms of coronavirus infection::-

  1. Fever
  2. Cough and cold
  3. Headache
  4. Sore throat
  5. New loss of test for smell
  6. Diarrhoea
  7. Muscles pain
  8. Runny nose
  9. Shortness of breath or  difficulty breathing
Prevention of coronavirus infection

Corona virus से बचाव के लिए अभी तक कोई मेडिसिन नहीं आयी, 
इसलिए इस परिस्थिति में  वायरस से बचने के लिए हमें कुछ सावधानी बरतनी है ।

जिससे हम इस बीमारी से बचे रहे, इसके लिए हमें इसे फैलने से रोकना होगा। इसलिए हमे
  1. हमें बार बार अपने हाथ को साबुन से अच्छी तरह कम से कम 20min तक धोना चाहिए।
  2. या फिर hand sanitizer का इस्तेमाल करना चाहिए।
  3. खांसते- छिकते वक्त टिशू  का इस्तेमाल करें, इस्तेमाल किए हुए टिशु को डस्टबिन में डालें।
  4. अपने हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर से साफ किए बिना आंख नाक व  मुंह को  ना छूऐ।
  5.  अधिक भीड़ वाली जगहों पर ना जाए।
  6.  सामाजिक दुरी(social distense) बनाए रखें।
  7. किसी भी खुले जगह पर किसी भी वस्तु या जगह को ना स्पर्स करे।
  8. Cold drinks, cool Air, junk food लेने  से बचाव करे।
  9. Fmask का इस्तेमाल करें। 
Important question for COVID 19